सरकारी बैंकों में निकलीं नौकरियां, सैलरी 37000, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: सरकारी बैंक में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर हैं। क्यों की पश्चिम बंगाल को-ऑपरेटिव सर्विस कमिशन ( WEBCSC - West Bengal Co-operative Service Commission) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
पदों का नाम : पदों की संख्या। 
क्लर्क (ग्रेड 3) - 13 पद
बैंक असिस्टेंट (ग्रेड 3) - 34 पद
असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड 3 बी) - 2 पद
अकाउंट असिस्टेंट - 1 पद
जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट - 2 पद
फील्ड सुपरवाइजर (ग्रेड 3 / पुरुष) - 1 पद
जूनियर असिस्टेंट (ग्रेड 3 / महिला) - 1 पद
असिस्टेंट कम कैशियर कम सुपरवाइजर (ग्रेड 3) - 2 पद

योग्यता। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को स्नातक होना जरुरी हैं। 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 मई 2020 

चयन प्रक्रिया। 
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन के लिए लिंक:
http://registration.webcsc.org/Registration/Index/MTAwMQ%3d%3d

0 comments:

Post a Comment