न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ हो रहा हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अबतक 20 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई हैं।
इसके अलावा राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3509 हो गई है। इसकी संख्या में प्रतिदिन दोगुनी गति से वृद्धि हो रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना से 19वीं मौत सीवान में हुई है जबकि आज भागलपुर के डीएम ने बिहार में 20वीं मौत की पुष्टि की है।
इसतरह से बिहार में कोरोना से मौत का सिलसिला शुरू हो गया हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक शनिवार को दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इससे पहले भी शुक्रवार को 2 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी।
बिहार में कोरोना के इस फैलाव और संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं। लेकिन सरकार को अभी तक इसमें पूर्ण रूप से सफलता नहीं मिल रही हैं। जो राज्य के लोगों के लिए खतरनाक हैं।
0 comments:
Post a Comment