न्यूज डेस्क: बिहार में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही हैं। जिससे बिहार में कोरोना का संकट बढ़ गया हैं। क्यों की बाहर से आने वाले कई प्रवासी मजबूत कोरोना पॉजिटिव हैं। इस कोरोना संकट को दूर करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश ने कोरोना महामारी को लेकर अपने सीनियर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस उच्चस्तरीय बैठक में सीएम के साथ कई जिलों के डीएम और एसपी ने भी बातचीत की। साथ ही साथ उन्हें कई तरह के आदेश भी दिए। जिससे राज्य में कोरोना के संक्रमण को दूर किया जा सकें।
सरकार ने आदेश जारी किया हैं की राज्य में प्राइवेट होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में बदला जाए। लेकिन वहीं सरकार ने अब बड़े होटलों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में भी प्रयोग करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है की जरूरत पड़ने पर होटलों और व्यावसायिक भवनों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में प्रयोग किया जायेगा।
सरकार ने सभी जिले के डीएम और एसपी को इसके बारे में आदेश दिया हैं। ताकि बिहार में ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा सके और कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें।
0 comments:
Post a Comment