न्यूज डेस्क: बिहार में राजधानी पटना में कोरोना का संकट गहराता चला जा रहा हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की पटना के कई इलाकों में कोरोना का संक्रमण फ़ैल चूका हैं।
कोरोना के इस फैलाव को देखते हुए पटना जिलाधिकारी कुमार रवि की ओर से जिले के कंटेनमेंट जोन की घोषणा की गई है। पटना के 19 इलाकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि डीएम की ओर से की गई हैं। इन इलाकों को सील कर दिया गया हैं।
यहां देखें पटना के कंटेनमेंट जोन की पूरी लिस्ट।
महाराजगंज राजपूताना गली अजीमाबाद अंचल पटना सिटी
रिकाबगंज, मालसलामी थाना अंचल नगर निगम पटना सिटी
फौजदारी कुआं, मालसलामी पटना सिटी
इंद्रलोक नगर बाईपास थाना पटना सिटी
चाणक्य नगर, पटना सिटी
पाटलिपुत्रा अंचल, पटना नगर निगम अनुमंडल पटना सदर
अशोका टावर के सामने मछली गली राजा बाजार पटना
चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार पटना
रोड नंबर 3 शिव नगर बाईपास रोड खेमनीचक बाईपास पटना।
चंद्र विहार कॉलोनी रोड संख्या 25 आशियाना दीघा रोड राजीव नगर थाना के पास।
समनपुरा पुरानी मस्जिद के बगल में राजा बाजार पटना
रंजन भगत चांदमारी रोड, गली संख्या दो, पीएनबी एटीएम के पास थाना कंकड़बाग पटना
सरकारी बोरिंग के पास , गांव के उत्तर पश्चिम, ग्राम बहुआरा, पंचायत चिपुरा, थाना गौरीचक जिला पटना
पश्चिमी जजेज कॉलोनी, आरपीएस मोड़, थाना रूपसपुर प्रखंड दानापुर जिला पटना
जय हिंद कॉलोनी ,रानीपुर फुलवारी शरीफ।
अंतराघाट, जमाखारिज, दीघा पटना
एजी कॉलोनी पार्क के पास पटना
मछली गली राजा बाजार पटना
बीएमपी 14, बैरक (बैरक संख्या 7, 11, 15 ,23, 25)
0 comments:
Post a Comment