न्यूज डेस्क: अगर आप झारखंड के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिला चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हैं। क्यों की झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 8 जून से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता।
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पॉलीटेक्निक में नामांकन के लिए कम से कम 35 फीसदी नंबर के साथ 10वीं या समकक्ष बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार माइनिंग के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है। अन्य ब्रांच के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। व
आवेदन शुल्क।
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ी जाति के लिए 650 रुपए।
अन्य के लिए 325 रुपए।
दिव्यांगों के लिए किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं है।
आवेदन की प्रक्रिया।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही साथ वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment