आज बिहार में कोरोना फिर हुआ बेकाबू, अबतक 15 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: आज बिहार में कोरोना वायरस फिर से बेकाबू हो गया हैं। जिससे बिहार में अबतक 3100 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस वायरस के संक्रमण से 15 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। जो बिहार के लोगों के लिए खतरनाक हैं। 
स्वास्थ्य विभाग के एक आंकड़े के अनुसार आज बिहार के नवादा में 10, भागलपुर में 5, औरंगाबाद व बेगूसराय में एक-एक, पूर्णिया में 8, खगड़िया में 5, पटना के एक, गोपालगंज में 2, सुपौल में 3, सीवान में 5 और गया में 12 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई हैं। इस तरह से कोरोना का फैलाव यहां तेजी के साथ हो रहा हैं। जिससे नीतीश सरकार की चिंता बढ़ गयी हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के 15वें शिकार जहानाबाद जिले के मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। ये कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इससे पहले मुंगेर, खगड़िया और सासाराम समेत कई जिलों में अब तक 15 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे बिहार में हड़कंप मच गया हैं। 

कोरोना के इस बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए सरकार कई तरह के बड़े कदम उठा रही हैं। लेकिन अभी तक कोरोना के फैलाव को कंट्रोल नहीं किया जा सका हैं। 

0 comments:

Post a Comment