न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा हैं। जिससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोट के अनुसार आज बिहार के 19 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिससे कोरोना का विस्तार तेजी के साथ हो रहा हैं।
ताजा आंकड़े के मुताबिक 111 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3676हो गई है।
गया जिले में 6
भोजपुर में 2
भागलपुर में 20
कैमूर से 2,
औरंगाबाद से 1,
पूर्णिया से 13,
अररिया जिले से 1
सारण से 2
दरभंगा से 1
शेखपुरा जिले से 7
जमुई से 4,
कटिहार से 2,
पटना से 4
बेगूसराय से 29
किशनगंज जिले में 7
सहरसा में 2,
0 comments:
Post a Comment