इजराइल से क्यों डरती है पूरी दुनिया, ये है 5 सबसे बड़ा कारण

न्यूज डेस्क: छोटा देश होने के बावजूद इजराइल दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क माना जाता हैं। अमेरिकी थिंक टैंक के एक रिपोट की मानें तो इजराइल की सेना इतनी ताकतवर हैं की वो दुनिया के किसी भी सेना को हरा सकती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण इजराइल की टेक्नोलॉजी हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी सेना के बाद इजराइल की सेना सबसे आधुनिक तकनीक से लैस हैं। इजराइल के पास ऐसे ऐसे टेक्नोलॉजी हैं जिसकी तोड़ किसी भी देश के पास नहीं हैं। इजराइल अपनी ये टेक्नोलॉजी किसी देश के साथ शेयर नहीं करता हैं। 

आपको बता दें की इजराइल की वायुसेना अमेरिका और रूस के बाद तीसरी सबसे बड़ी वायुसेना है। कुल सैन्य ताकत में भी ये दुनिया मे चौदह वें पायदान पर आता है। लेकिन ये देश युद्ध में किसी को भी हरा सकता हैं। इसकी ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद यानी “Institute for intelligence and operations” दुनिया भर में खौफ का दूसरा नाम है जो अपने दुश्मन को दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ कर उसे खत्म करने की क्षमता रखती है। 

इस दुनिया में इजराइल एक ऐसा देश हैं जो पूरा एन्टी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम से लैस है अर्थात देश के किसी भी कोने पर कोई भी मिसाइल हमला नहीं हो सकता है।  इजराइल के पास अपना सेटेलाइट सिस्टम है जो दुनिया के मात्र नौ चुनिंदा देशों के ही पास है।

अमेरिकी थिंक टैंक की एक रिपोट की मानें तो इजराइल के पास कई घातक टैंक हैं जिनकी मदद से उसने कई जंगे जीती हैं। इन्हीं टैंकों में से एक है “मर्केवा” टैंक जो दुनिया भर में अपनी मारक क्षमता के लिए प्रसिद्ध है। इजराइल इसकी टेक्नोलॉजी किसी को भी नहीं देता हैं।

0 comments:

Post a Comment