न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा हैं। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हैं। इससे अमेरिका में प्रतिदिन हजारों लोगों की मौत हो रही हैं। अमेरिका इस मौत के लिए चीन के साथ साथ WHO को भी जिम्मेदार मानता हैं।
अमेरिका का कहना हैं की अगर WHO और चीन सही समय पर कोरोना वायरस की जानकारी दी होती तो इस वायरस को वुहान में ही रोका जा सकता था। ये वायरस पूरी दुनिया में नहीं फ़ैल सकता था। इसके लिए सिर्फ और सिर्फ WHO और चीन जिम्मेदार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ अमेरिका के सारे संबंधों को खत्म कर दिया है। अमेरिका WHO से अलग हो गया हैं।
उन्होंने कहा कि WHO कोरोना वायरस को आरंभिक स्तर पर रोकने में नाकाम साबित हुआ है। कोरोना को लेकर जरुरी कदम नहीं उठाएं हैं। ना ही उसने कोरोना की जांच को लेकर चीन के खिलाफ कोई कठोर कदम उठाया हैं ताकि कोरोना की सच्चाई दुनिया को पता चल सके।
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी पर वैश्विक महामारी का केंद्र रहे चीन की 'कठपुतली' का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने इसकी फंडिंग पहले ही बंद कर दी थी। अब वो WHO से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। आपको बता दें की WHO को सबसे ज्यादा फंड अमेरिका ही देता था।
0 comments:
Post a Comment