न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में एक और कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं तो दूसरी ओर लॉकडाउन के कारण बिहार की आर्थिक स्थिति भी ख़राब होती जा रही हैं। इसी को देखते हुए नीतीश सरकार ने रातों रात कई बड़े फैसले लिए तथा 12 एजेंडों पर मुहर लगाई। ताकि राज्य के लोगों को परेशानियों से बचाया जा सकें।
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ाई को लेकर बिहार आकस्मिक निधि से 809 करोड़ रुपये की अग्रिम स्वीकृति दी है। ताकि कोरोना के प्रभाव को रोका जा सके। साथ ही साथ होम क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों को "प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता" की राशि को पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में भुगतान करने की स्वीकृति दी जाएं। ताकि उनके जीवन में किसी भी प्रकार के आर्थिक समस्या का सामना करना ना पढ़ें।
आपको बता दें की बिहार शिक्षा विभाग में शोध एवं प्रशिक्षण के पद पर कार्यरत विनोदानंद झा का संविदा पर नियोजन अगले 2 साल के लिए बढ़ाने की स्वीकृति दी गई है। नीतीश सरकार ने भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती प्रत्येक साल 3 जून को मुजफ्फरपुर में राजकीय सामारोह के रूप में मानाने का निर्णय लिया है।
सरकार ने अपने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया हैं की वो अपने जिले में कोरोना संक्रमण को दूर करने का प्रयास करें। साथ ही साथ बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को रोजगार की वेवस्था करें ताकि उन्हें किसी दिक्कत का सामना करना ना पढ़ें।
0 comments:
Post a Comment