24 घंटे के अंदर कोरोना से 5 की मौत, बिहार सरकार की बढ़ी टेंशन

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी हैं। यहां प्रतिदिन दोगुने रफ़्तार से कोरोना का संक्रमण मिल रहा हैं। साथ ही साथ 24 घंटे में 5 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं। जिससे बिहार सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं। 
स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोट के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 5 मरीजों की मौत हुई है लेकिन इन 24 घंटों में केवल 1673 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने अधिकारियों को बार बार कह रहे हैं की यहां प्रतिदिन 10000 लोगों की जांच की जाएं। लेकिन बिहार की स्थिति इतना खराब हैं की 2000 जांच भी नहीं हो पा रही हैं। 

आपको बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के जिन जिलों में कोरोना से मौतें हुई हैं उनमें भोजपुर, खगड़िया, समस्तीपुर और सीवान शामिल है। बिहार में कोरोना वायरस अब लोगों की जान लेना शुरू कर दिया हैं। जो एक चिंताजनक विषय हैं। बिहार सरकार को कुछ जरुरी और बड़े कदम उठाने की जरुरत हैं। ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके। 

0 comments:

Post a Comment