रेलवे टिकट रिजर्वेशन नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, रेल मंत्री ने दी जानकारी

न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना संकट को देखते हुए 31 मई तक लॉकडाउन लगाया हैं। लेकिन इस लॉकडाउन में 12 मई से स्पेशल ट्रेन चल रही हैं जबकि 1 जून से 100 जोड़ी नयी ट्रेनें चलने लगेगी। इसको लेकर रेलमंत्री ने जानकारी दी हैं। 
साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा है की रेलवे ने सभी विशेष ट्रेनों के लिये अग्रिम आरक्षण की अवधि को मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। अब यात्री 120 दिन पहले रेलवे टिकट ऑनलाइन ये ऑफलाइन बुक कर सकते हैं। 

रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया की इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति भी होगी। यात्री अब अपने सामान की बुकिंग भी पहले की तरह करा सकते हैं। बुकिंग से जुड़ी अन्य सभी नियम एवं शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में बताया की "मुझे यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता है कि कोरोना आपदा में रेलवे की श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ने अभी तक 50 लाख से अधिक कामगारों को सुविधाजनक व सुरक्षित तरीके से उनके गृहराज्य पहुंचाया है। इसके साथ ही रेलवे अब तक 84 लाख से अधिक निशुल्क भोजन व 1.25 करोड़ पानी की बोतल भी वितरित कर चुकी है".

0 comments:

Post a Comment