न्यूज डेस्क: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोट के अनुसार आज बिहार के 28 जिलों में कोरोना बम फूटा हैं। जिससे अबतक 150 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इससे बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3500 से ज्यादा हो गयी हैं। इतना ही नहीं आज बिहार में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई हैं। जिससे मरने वाले लोगों की संख्या 20 हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज बिहार के कई जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। जो बिहार के लिए एक चिंता का विषय हैं।
रोहतास में 3,
बेगूसराय में 19,
दरभंगा में 17,
शेखपुरा में 16,
भोजपुर में 14,
मधेपुरा में 9,
सीवान में 8,
मुजफ्फरपुर में 8,
अररिया में 8,
मुंगेर में 6,
गया में 5,
किशनगंज में 5,
कैमूर में 3,
पटना में 3,
सहरसा में 3,
जहानाबाद में 3,
नालंदा में 3,
भागलपुर में 2,
वैशाली में 1,
सारण में 1,
शिवहर में 2,
बांका, खगड़िया, बक्सर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, जमुई, सीतामढ़ी में 1-1 नए मरीजों की पहचान की गई।
0 comments:
Post a Comment