न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में भारत की सैन्य ताकत किसी देश से कम नहीं हैं। भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की हमारी सेना कितना पावरफुल हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
थल सेना की ताकत।
अमेरिकी थिंक टैंक के एक रिपोट के अनुसार भारतीय सेना दुनिया की शक्तिशाली सेनाओं में से एक हैं। भारतीय थलसेना के पास करीब 6464 टैंक, बख्तरबंद लड़ाकू गाड़ी 6704, सेल्फ प्रोपेल्ड गन 290, टोएड आर्टिलरी वीइकल्स 7414, मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर 292 और न्यूक्लियर हथियार 110-120 हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में असॉल्ट राइफल सिगसॉर, स्नाइपर राइफल स्पाइक, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल एम-777, अल्ट्रा लाइट होवित्जर 155 एमएम, धनुष आर्टिलरी गन, के-9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड गन और लाइट स्ट्राइक वीइकल को शामिल किया गया है।
वायु सेना की ताकत।
भारतीय वायु सेना के पास 2,082 एयरक्राफ्ट हैं जिनमें से फाइटर एयरक्राफ्ट की संख्या 520, अटैक एयरक्राफ्ट की संख्या 694, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की संख्या 248 और ट्रेनर एयरक्राफ्ट की संख्या 364 हैं।
एक रिपोट की मानें तो भारत के पास कुल हेलिकॉप्टर 692 हैं जिनमें अटैक हेलिकॉप्टर 17 हैं। वायुसेना में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस को शामिल किया है। 2020 के अंत तक भारतीय वायुसेना को 36 राफेल जेट भी मिल जाएंगे।
जल सेना की ताकत।
वहीं जल सेना की बात करें तो उसके पास 295 नौसैनिक संपत्तियां हैं जिनमें विमानवाहक जहाज, फ्रिगेट्स, विनाशक जहाज, कार्वेट्स, पनडुब्बियां, गश्ती पोत और माइन वारफेयर हैं।
0 comments:
Post a Comment