हांगकांग मामले पर अमेरिका लेगा कड़ा एक्शन, बौखलाहट में ड्रैगन

न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस फैलाकर चीन पूरी दुनिया में जो दादागीरी दिखा रहा था। उसकी दादागीरी ख़त्म होने वाली हैं। क्यों की अमेरिका चीन को सबक सिखाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के एक बयान से चीन और अमेरिका के बीच तल्खी और बढ़ सकती है। 
ट्रंप ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा है कि वो चीन के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे, क्योंकि चीन ने बिना जानकारी दिए इस हफ्ते हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया है। ट्रंप के इस चेतावनी से ड्रैगन बौखला गया हैं। साथ ही साथ उसपर कोई नया संकट आ सकता हैं। 

जब पत्रकारों ने हांगकांग के मामले को लेकर उन्हें सवाल किया की क्या वो चीन के ऊपर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं, तो ट्रंप ने कहा कि आपको जल्दी ही इस बारे में इंट्रस्टिंग सुनने को मिलेगा। आपको बता दें कि हांगकांग पर चीन अपना प्रभुत्व जताता रहा है।  ऐसे में चीन ने एक नया कानून पेश किया है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का नाम दिया गया है। 

इस कानून के खिलाफ हांगकांग में कई प्रदर्शन भी हो रहे हैं। साथ ही साथ वहां के लोग अलग देश की मांग कर रहे हैं। इसे मौके पर ट्रंप का बयान हांगकांग को अमेरिका का समर्थन माना जा रहा हैं। इससे चीन को काफी परेशानी हो सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment