न्यूज डेस्क: बिहार में भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब हैं। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने बुधवार को गया,रोहतास,औरंगाबाद, नवादा और कैमूर में हीट वेब की चेतावनी जारी की है। लोगों को घर से बाहर निकलने से मना किया हैं।
मौसम विभाग ने लोगों से दोपहर के समय में घर से बाहर निकलते समय एतिहात बरतने की सलाह दी है और यदि जरूरी है तभी घर से बाहर निकलने की बात कही है। साथ ही साथ लोगों को गर्मी और लू से बचने को कहा हैं।
इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है की 28 मई से हवा का रुख पूर्व और दक्षिण की ओर से होने का अनुमान है जो अपने साथ बंगाल की खाड़ी से नमी लाएगी। इससे बिहार के कुछ जिलों में बूंदाबूंदी हो सकती हैं। बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई और बांका में बारिश होने की संभावना हैं। जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिल सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment