अमेरिका का सपोर्ट करने वालों को चीन ने दी धमकी, बोला अंजाम बुरा होगा

न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच टकराव बना हुआ हैं। अमेरिका ने चीन के 33 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया हैं। जिससे चीन की आर्थिक स्थिति ख़राब हो सकती हैं। इसी के कारण चीन अब धमकी देने पर उतर आया हैं। 
ग्लोबल टाइम्स के एक रिपोट के अनुसार चीन ने ऑस्ट्रेलिया को धमकी देते  हुए कहा हैं की वो अमेरिका का साथ ना दें नहीं तो अंजाम बुरा होगा। आपको बता दें की कोरोना फैलाने को लेकर बहुत से देश अमेरिका के साथ हैं और इसके लिए चीन को जिम्मेदार मान रहें हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार चीन ने धमकी दी है कि अगर ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के समर्थन में आता है तो उसे बहुत तकलीफ होगी। चीन, अमेरिका की तुलना में ज्यादा सख्ती से ऑस्ट्रेलिया को सजा दे सकता है। क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया पर आर्थिक तौर पर कम निर्भर है। 

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में लिखे एक लेख में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया को भारत की तरह खामोश रहना चाहिए और दोनों देशों को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए इस पूरे विवाद से दूर रहना चाहिए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन पर हमला बोला है की वो चीन से डरने वाला नहीं हैं। 

0 comments:

Post a Comment