WHO की चेतावनी, बिहार सहित कई राज्यों में कोरोना का हो रहा विस्तार

न्यूज डेस्क: पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ने लगा हैं। जो भारत के लिए एक चिंता का विषय हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक डॉ माइक रयान ने कहा, अभी, हम दूसरे (महामारी के) चरण में नहीं हैं। हम वैश्विक स्तर पर इसके पहले चरण के बीचों बीच हैं। 
इस स्थिति में लॉकडाउन को पूरी तरह खोलना बिहार सहित महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोरोना का विस्तार हो सकता हैं। भारत में लगातार सातवें दिन रिकार्ड संख्या में नये मामले सामने आये. मंगलवार को संक्रमण के 6,535 मामले सामने आये, जिसके साथ कुल संख्या बढ़ कर 145,380 हो गई। 

कोरोना वायरस भारत के कुछ गरीब, अधिक आबादी वाले इलाकों में तेजी से फैला है। आने वाले समय में ये बड़ी महामारी का भी रूप ले सकता हैं। इसलिए भारत सरकार को इस बात का ख्याल रखना चाहिए और लॉकडाउन में पूरी छूट देने से बचना चाहिए। 

0 comments:

Post a Comment