रेलवे में 5000 पदों पर भर्तियां, 10वीं, 12वीं और स्नातक करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का नाम :   पदों की संख्या :
साउदर्न रेलवे - पैरामेडिकल और डॉक्‍टर - 201 पद
वेस्‍टर्न रेलवे - जून‍ियर टेक्‍नीकल अस‍िस्‍टेंट - 41 पद
सेंट्रल रेलवे - स्‍पेशल‍िस्‍ट और सुपर स्‍पेशल‍िस्‍ट‍ पोस्‍ट - 10 पद
साउथ सेंट्रल रेलवे - नर्स‍िंग स‍िस्‍टर, पैरामेडिकल और डॉक्‍टर - 42 पद
नो‍र्थ ईस्‍ट रेलवे - अपरेंटिस - 4499 पद
सेंट्रल रेलवे - डॉक्‍टर - 18 पद
साउथ ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे - अपरेंटिस - 432 पद

योग्यता।
रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं और स्नातक निर्धारित की गई हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

कैसे करें आवेदन।
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिणी रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करें।

चयन प्रक्रिया।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मैरिट के आधार पर होगा।

0 comments:

Post a Comment