बिहार में अब ऑनलाइन मिलेगा भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए सीएम नीतीश ने बड़ा ऐलान किया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र (एलपीसी) सुविधा का ऑनलाइन शुभारंभ किया हैं। साथ ही साथ ये आदेश दिया है की बिहार में अब सभी लोगों को ऑनलाइन के द्वारा भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र मिलेगा।

सीएम नीतीश के ऐलान के बाद बिहार में भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र ऑनलाइन के द्वारा मिलना शुरू हो गया हैं। अब बिहार में डिजिटाइज्ड जमाबंदी की प्रविष्टि के आधार पर ही एलपीसी निर्गत होगा। संयुक्त जमाबंदी की स्थिति में सभी जमाबंदी का नाम अंकित कर एक ही एलपीसी निर्गत होगा। 

खबर के अनुसार रैयत के द्वारा समर्पित स्व घोषणा (लगान अद्यतन, जमीन सरकारी नहीं और विवाद रहित जमीन) के आधार पर एलपीसी निर्गत होगा। हलका कर्मचारी या अंचल निरीक्षक के प्रतिवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। इससे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत और भाग दौड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोग खुद एलपीसी प्रमाणपत्र बना सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment