नींबू के ये 5 चमत्कारिक टोटके, बदल देंगे आपकी किस्मत।
1 .नौकरी की सफलता पाने के लिए कहीं जा रहें हैं तो आप एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' का जाप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। इससे आपको नौकरी में सफलता प्राप्त होगी और जीवन में खुशियां आएगी।
2 .घर या दूकान के सभी दीवारों को नींबू से स्पर्श करें। इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में काट लें और चारों दिशाओं में नींबू का एक एक टुकड़ा फेंक दें। इससे आपकी किस्मत बदल जाएगी तथा आपको आर्थिक धन लाभ होगा।
3 .अपने बच्चें को बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू के 4 टुकड़े कर दें और उसको किसी सूनसान जगह पर फेंक दें। इससे बच्चों को नकारात्मक शक्तियां परेशान नहीं करेगी।
4 .अपनी किस्मत को चमकाने के लिए नींबू को सात टुकड़े में काट लें और बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ फेंक दें और दाएं हाथ का टुकड़ा बाई तरफ फेकें। इससे आपकी किस्मत बदल जाएगी और जीवन में सुख, समृद्धि आएगी।
5 .घर में लड़ाई-झगड़े की समस्या बनी रहती हैं तो आप घर के मुख्य दरवाजे के बाद नींबू को टांग दें। इससे घर में शांति आएगी।
0 comments:
Post a Comment