बिहार में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कारवाई, रोका गया वेतन

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कारवाई की गई हैं। यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आ रहा हैं। यहां के करीब 200 पुलिस कर्मियों के वेतन को रोक दिया गया हैं तथा इनपर कारवाई के आदेश दिए गए हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एसएसपी जयंत कांत ने 200 से अधिक पुलिसवालों को लंबित केसों के निष्पादन में रुचि नहीं लेने पर ये बड़ी कारवाई की हैं। साथ ही साथ इनका वेतन रोकने का भी आदेश दिया गया है। इसमें दरोगा सहित कई पुलिस अफसर भी शामिल हैं।

बता दें की मुजफ्फरपुर जिले में वर्तमान में करीब 17 हजार मामले लंबित पड़े हैं। इन मामलों का निपटारा समय पर नहीं हो रहा हैं। इसी को देखते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बड़ा फैसला लिया हैं तथा पुलिसकर्मियों के साथ साथ दरोगा पर भी कारवाई की हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बेला थाना, साहेबगंज थाना, हथौड़ी थाना, मुशहरी थाना, पीयर थाना, सिकंदरपुर थाना, हत्था थाना, पानापुर थाना, और बरियारपुर थाना के दरोगा का वेतन रोका गया हैं। इससे पुलिस महकमों में हड़कंप मच गया हैं।

0 comments:

Post a Comment