खबर के अनुसार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है की वीआईपी सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था या पुलिस पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों या अधिकारियों को हमेशा सजग औऱ चौकस रहन होता है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को मोबाइल का इस्तेमाल करना ठीक नहीं हैं।
बता दें की बिहार में कई बार ऐसी खबर आई थी की ड्यूटी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, गेम खेलते हैं या फिर वीडियो देखते हैं। विभाग ने इन कर्मियों के लिए सख्त आदेश जारी किया हैं तथा मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाया हैं।
डीजीपी एसके सिंघल ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है तथा तुरंत एक्शन लेने को कहा हैं।
0 comments:
Post a Comment