पटना से रांची, कोलकाता और देहरादून की सीधी फ्लाइट, जानें किराया
1 .पटना से रांची का हवाई किराया 3207 रुपया हैं। बता दें की पटना से रांची जानें में आपको एक घंटा 10 मिनट का समय लगेगा।
2 .पटना से कोलकाता का हवाई किराया 4677 रुपया हैं। आपको बता दें की पटना से कोलकाता जानें में एक घंटा का समय लगेगा।
3 .पटना से देहरादून का हवाई किराया 7302 रुपया हैं। आपको बता दें की पटना से देहरादून जानें में चार घंटा 10 मिनट लगेगा। ये फ्लाईट एक स्टॉपेज के बाद देहरादून जाएगी।
ऐसे करें टिकट बुक : यात्रीगण वेबसाइट https://www.cleartrip.com/ पर जा कर टिकट को बुक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर पहली बार टिकट बुक करने के दौरान 6 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसलिए आप टिकट बुक करने में थोड़ी भी देर ना करें।

0 comments:
Post a Comment