पटना और गया में इन लोगों से ना खरीदें जमीन-फ्लैट

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना और गया में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार का ये शहर जीतनी तेजी के साथ विकसित हो रहा हैं उतनी तेजी के साथ इन शहरों में जमीन की धोखाधड़ी चल रही हैं।

खबर के अनुसार पटना और गया शहर में शाइन सिटी कंपनी ने कई लोगों को अपनी जाल में फसाकर जमीन बेचीं हैं। जिसका शिकार आम आदमी हुए हैं। बिहार सरकार जमीन खरीद बिक्री की प्रक्रिया को ऑनलाइन और पारदर्शी करने का दावा कर रही हैं। लेकिन फिर भी शाइन सिटी जैसी कंपनी धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रही हैं। इसलिए आप बिहार में जमीन सावधानी से खरीदें।

पटना और गया में इन लोगों से ना खरीदें जमीन-फ्लैट।

1 .अगर कोई कंपनी या बिल्डर रेरा द्वारा बनाये गए नियमों का पालन नहीं करता हैं तो आप सावधान रहें और ऐसे कंपनी और बिल्डर से जमीन ना खरीदें।

2 .अगर कोई कंपनी या ब्रोकर जमीन का कागजात दिखाने से मना करता हैं और आपको कई तरह की लालच देता हैं तो आप ऐसे जमीन-फ्लैट भूल कर भी ना खरीदें।

3 .गया और पटना शहर में कई जमीन बेचने वाले दलाल ऐसे हैं जो लोगों से बड़ी-बड़ी बाते करते हैं। 20 से 26 फीट रास्ता बताकर जमीन बेचते हैं। ऐसे जमीन दलालों से सावधान रहें।

4 .आप ऐसे बिल्डर या ब्रोकर से जमीन लें जो रेरा से रजिष्टर हैं। आप जमीन से जुड़ा कोई भी काम क़ानूनी रूप से करें।

0 comments:

Post a Comment