खबर के अनुसार बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान कहीं कम तो कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं तो वहीं बिहार के कुछ जिलों में आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। इसलिए लोगों को सतर्क रहनी चाहिए।
बता दें की बिहार में ट्रफ रेखा हिमालय की तराई में स्थित मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज होते हुए ओडिसा की तरफ जा रही है। जिससे बिहार के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं। कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती हैं।
उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी और मधुबनी के साथ साथ मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं बिहार के पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा में भी हल्की बारिश हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment