आपको बता दें की त्योहारों के सीजन में कुछ फल और सब्जियां महंगी हो गई हैं तो वहीं कुछ फल और सब्जी के दाम स्थाई हैं। हालांकि ज्यादातर सब्जियों के दाम 50 रुपये से ज्यादा हैं। आपको जिस तरह की सब्जी पसंद हैं उसे आप खरीद सकते हैं।
पटना में आज क्या है सब्जी और फलों के भाव, जानिए रेट?
प्याज 35 रुपये किलो।
लाल साग 30 रुपये।
पालक साग 30 रूपये।
बीन्स 50 रुपये किलो हैं।
कुन्दरी 35 रुपये किलो।
टमाटर 50 रुपये किलो।
हरी मिर्च 50 रुपये किलो।
बोड़ा 50 रुपये किलो हैं।
फूलगोभी 25 रुपये किलो।
पत्तागोभी 30 रुपये किलो।
शिमला मिर्च 100 रुपये किलो।
आलू आज 30 रुपये किलो हैं।
परवल आज 60 रुपये किलो हैं।
भिंडी आज 50 रुपये किलो हैं।
धनिया पत्ता 300 रुपये किलो।
नेनुआ 50 रुपये किलो बिक रहा हैं।
बैंगन 60 रुपये किलो बिक रहा हैं।
पटना में आज फल के भाव क्या हैं ?:
सेब 100 रुपये किलो, संतरा 100, केला 40, अनार 100, मोसमी 100, अमरूद 80 और अंगूर 180 रुपये किलो बिक रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment