खबर के अनुसार दीवाली के मौके पर पटाखे की दूकान लगाने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से लाइसेंस जारी किए जाएंगे। आप चाहें तो आवेदन दे सकते हैं। साथ ही साथ संबंधित थाने को भी सूचना देनी होगी और अग्निशमन विभाग की ओर से जारी एनओसी जमा करना होगा।
आपको बता दें की अग्निशमन अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के बाद ही दुकान लगाने की अनुमति मिलेगी। अधिक जानकारी आप सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जा कर भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ दुकान खोलने के लिए लाइसेंस ले सकते हैं।
गोरखपुर में 11 स्थानों पर लगेगी पटाखे की दूकान, जानें कहां-कहां?
चंपा देवी पार्क,
लक्ष्मीशंकर खरे पार्क,
डीबी इंटर कालेज का मैदान,
डीएवी डिग्री कालेज का मैदान,
दयानंद इंटर कालेज का मैदान,
नीनाथापा इंटर कालेज का मैदान,
कचहरी क्लब टाउनहाल का मैदान,
जनता इंटर कालेज का मैदान चरगावां,
राजकीय जुबली इंटर कालेज का मैदान,
राजकीय पुल्ड आवास का मैदान बरगदवां,
राजकीय पालिटेक्निक छात्रावास का मैदान,
0 comments:
Post a Comment