मेरठ, गुरुग्राम, गाजियाबाद में जमीन का रिकॉड कैसे देखें, जानिए?
मेरठ और गाजियाबाद में जमीन का रिकॉड कैसे देखें : आपको बता दें की मेरठ और गाजियाबाद में जमीन का रिकॉड देखने के लिए आपको यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यूपी भूलेख http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp पर जा कर अपने तहसील, जिला और फिर गांव को सलेक्ट करते हुए खसरा नंबर या रैयत के नाम से जमीन का रिकॉड देख सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
गुरुग्राम में जमीन का रिकॉड कैसे देखें : गुरुग्राम में किसी भी जमीन के रिकॉड को देखने के लिए आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जा कर आप खसरा नंबर से जमीन का रिकॉड देख सकते हैं। साथ ही साथ जमीन की पूरी डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment