खबर के अनुसार वर्तमान समय में मुजफ्फरपुर जंक्शन से हटिया (रांची) के लिए एक मात्र ट्रेन चलती हैं। इस ट्रेन में भी सीटें करीब-करीब फूल रहती हैं। ऐसे में यहां के लोगों को झारखंड जानें में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता हैं।
इसी को देखते हुए बिहार परिवहन विभाग मुजफ्फरपुर से रांची, बोकारो, टाटा के लिए सरकारी बसें चलाएगी। इससे यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ इन बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को निजी बस से कम पैसा देना होगा।
मुजफ्फरपुर से रांची, बोकारो, टाटा के लिए चलेगी बस, जानें किराया?
मुजफ्फरपुर से रांची का एसी किराया 650 रुपया, जबकि स्लीपर का किराया 750 रुपया होगा।
मुजफ्फरपुर से टाटा का एसी किराया 725 रुपया, जबकि स्लीपर का किराया 825 रुपया होगा।
मुजफ्फरपुर से बोकारो का एसी किराया 700 रुपया, जबकि स्लीपर का किराया 800 रुपया होगा।
0 comments:
Post a Comment