बांका, भागलपुर, अररिया, नालंदा में बंपर वैकेंसी, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: बांका, भागलपुर, अररिया, नालंदा में बंपर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए अलग-अलग संस्थानों ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश भी जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें तथा अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया में भाग लें।

1 .बांका-भागलपुर स्थित यूसीओ बैंक में भर्तियां।

 पद का नाम : संकाय,  चौकीदार, सहायक।

 योग्यता : बीए, एमए, 7वीं पास।

 नौकरी का स्थान : बांका और भागलपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर।

 आधिकारिक वेबसाइट : https://www.ucobank.com/english/job-opportunities.aspx

2 .जिला प्रोग्राम कार्यालय अररिया में भर्तियां।

 पद का नाम :  केस वर्कर सह काउंसलर, केंद्र प्रशासक सह परियोजना प्रबंधक, आईटी सहायक, बहुउद्देश्यीय   सहायक, अन्य पद। 

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : 10 पद।

 नौकरी का स्थान : अररिया :

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर। 

 आधिकारिक वेबसाइट : https://araria.nic.in/notice_category/recruitment/

3 .सैनिक स्कूल नालंदा में अयाह और बैंड मास्टर की भर्तियां। 

 योग्यता : 10वीं पास।

 पदों की संख्या : 02 पद।

 नौकरी का स्थान : नालंदा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर। 

 आधिकारिक वेबसाइट : http://sainikschoolnalanda.bih.nic.in/vacancy1.htm

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप बांका, भागलपुर, अररिया, नालंदा में नौकरी करना चाहते हैं तो इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करें। आपको बता दें की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इसलिए आवेदन करने में देर ना करें।

0 comments:

Post a Comment