भागलपुर में सबसे कम उम्र की मुखिया बनी आइसा खातून, स्नातक तृतीय खण्ड की है छात्रा

न्यूज डेस्क: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पंचायत चुनाव में भागलपुर के आइसा खातून ने सबसे कम उम्र में मुखिया बनने का कारनामा किया हैं। ये अभी स्नातक तृतीय खण्ड की छात्रा हैं। 

खबर के अनुसार आइसा खातून भागलपुर के फतेहपुर पंचायत की उम्मीदवार थी, उन्होंने 1191 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनुराधा कुमारी को चुनाव में पराजित किया है। साथ ही साथ मुखिया चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर ली हैं।

आपको बता दें की आइसा ने जिस अनुराधा कुमारी को हराया है वो इस पंचायत में लगातार 15 सालों से मुखिया पद पर काबिज थी। आइसा खातून अभी सबौर महाविद्यालय के स्नातक तृतीय खण्ड (राजनीति शास्त्र) की छात्रा हैं वो अपने पंचायत में विकास करना चाहती हैं। 

मुखिया चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आइसा खातून ने जानकारी देते हुए कहा है की वो अपने पंचायत के हर क्षेत्र का विकास करेगी। साथ ही साथ सड़क से लेकर शिक्षा तक की कई समस्यों को दूर करेगी और अपने पंचायत को बेहतर बनाएगी। 

0 comments:

Post a Comment