खबर के अनुसार 12वीं में 65 फीसद से अधिक अंक पाने वाले करीब साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राओं में टैबलेट व स्मार्टफोन के वितरण के लिए चार तहसीलों में सेंटर स्टोर बनाया गया है। इन सेंटरों पर छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिया जायेगा।
आपको बता दें की टैबलेट व स्मार्टफोन स्टोरेज के लिए स्ट्रांग रूम तहसील केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहूं, सदर में बनाए जाएंगे। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही साथ गार्ड को भी तैनात किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।
कब मिलेगा टैबलेट व स्मार्टफोन : अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया है की दिसंबर के प्रथम सप्ताह में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। बहुत जल्द इसकी सूचना दी जाएगी। महावद्यिालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्मार्ट फोन व टैबलेट दिया जायेगा, इसकी ऑनलाइन फीडिंग की जा रही हैं।
0 comments:
Post a Comment