IIT पटना : खगड़िया के शुभम को गूगल ने दिया 80 लाख का पैकेज

न्यूज डेस्क: आईआईटी पटना में पढ़ाई करने वाले शुभम को गूगल ने 80 लाख का पैकेज दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शुभम आईआईटी पटना में थर्ड ईयर के छात्र हैं। उनकी इस सफलता से उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं।

खबर के अनुसार शुभम खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। हालांकि उनका पूरा परिवार पटना शहर में रहता हैं। शुभम के पिता सुशील कुशवाहा एक पॉलटिशियन और बिल्डर हैं, जबकि उनकी मां सीमा सिंह गृहणी हैं। 

आपको बता दें की शुभम को गुगल में ढ़ाई महीने का इंटर्नशीप करना होगा। इसके बाद वो गूगल में नौकरी करेंगे। उन्हें गूगल की ओर से शुरूआती समय में ही सलाना 80 लाख रुपया मिलेगा। शुभम बताते हैं की वो गूगल ज्वाइन करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी करेंगे।

एक समय ऐसा था जब शुभम के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन उन्होंने फिर भी अपने बेटे को पटना के खगौल डीएवी पब्लिक स्कूल से दसवीं, इसके बाद पार्क माउंट पब्लिक स्कूल दानापुर से ग्यारहवीं की पढ़ाई कराई। अब शुभम गूगल में नौकरी करेंगे।

0 comments:

Post a Comment