मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में जमीन की बिक्री बढ़ी, खरीदते समय मांगे 5 कागज।
1 .मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में जमीन खरीदते समय आप सबसे पहले जमीन का पुराना रजिस्ट्री पेपर मांगें और इसका सत्यापन करें।
2 .जमीन खरीदते समय जमीन मालिक से जमीन के खतियान की भी मांग करें और सरकारी स्तर पर इसकी जांच आवश्य करें।
3 .मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में जमीन खरीदते समय आप जमीन का केवाला पेपर आवश्य देंगें और पता करें की जमीन का मालिक कौन हैं।
4 .इन शहरों में जमीन खरीद रहें हैं तो आप जमीन मालिक से जमीन के नया रसीद की भी मांग करें और पता करें की जमीन का रसीद किसके नाम से कट रहा हैं।
5 .आप किसी वकील की सहायता से ये पता लगाए की जमीन पर किसी तरह का कोई मुकदमा तो नहीं हैं। या फिर इसपर कोई लोन तो नहीं निकाला गया हैं।
0 comments:
Post a Comment