दिल्ली में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कल से दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस खुल जाएंगे इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी हैं।

खबर के अनुसार दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए यहां के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस को बंद करने के आदेश दिए गए थें। लेकिन अब सोमवार यानि की कल से एकबार फिर इसे खोलने के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें की सोमवार से सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी। कल से दिल्ली सरकार के ऑफिस में सभी कर्मचारियों को आना होगा और ऑफिस से काम करनी होगी। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी स्कूल क्लास में होगी।

हालांकि दिल्ली में सीएनजी-इलेक्ट्रिक और जरूरी सेवाओं से जुड़े ट्रकों को छोड़कर दूसरे ट्रकों की एंट्री पर 30 नवंबर तक बैन रहेगा। इसको लेकर दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने आदेश जारी किया हैं। वहीं सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को दिल्ली में एंट्री दी जा रही है। 

0 comments:

Post a Comment