लखनऊ : बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर 31 दिसंबर से फर्राटा भरेगी गाड़ियां

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर 31 दिसंबर से गाड़ियां फर्राटा भरेगी। क्यों की इस एक्सप्रेस-वे का मुख्य मार्ग 31 दिसंबर तक खोल दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना की प्रगति की पैकेजवार समीक्षा की। साथ ही साथ इस परियोजना से संबंधित जिलाधिकारियों के साथ बात की और उन्हें ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिए।

आपको बता दें की  योगी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण भी देखा। साथ ही साथ बैठक में उपस्थित अधिकारियों को एक्सप्रेस-वे निर्माण के साथ ही साइनेज और बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा तथा चित्रकूट के जिलाधिकारियों ने भी शिरकत की। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने सीएम योगी से कहा की यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे सुरक्षित एक्सप्रेस-वे होगा।

0 comments:

Post a Comment