दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ में सूर्य ग्रहण का समय और सूतक काल, जानिए

धर्म डेस्क : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 4 दिसंबर को साल का आखरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा हैं। इस सूर्य ग्रहण के प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बदलाव होगा। इससे कुछ राशियों को शुभ फल की प्राप्ति होगी तो कुछ राशियों के जातक को परेशानी का भी सामना करना पड़ेगा। 

खबर के अनुसार चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तो इस दौरान सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता हैं। इस स्थिति को सूर्यग्रहण कहा जाता हैं। ज्योतिष के अनुसार आंशिक रूप से ग्रहण को खण्डग्रास ग्रहण भी कहा जाता हैं। 

सूतक काल : ज्योतिष की मानें तो दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। इसलिए यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा।

सूर्य ग्रहण का समय : भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण सुबह 11 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। 

कहां-कहां दिखाई देगा ग्रहण : आपको बता दें की साल का यह आखरी ग्रहण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका में दिखाई देगा। भारत में यह ग्रहण कही पर भी दिखाई नहीं देगा। 

0 comments:

Post a Comment