आरा: भोजपुर के 810 गांव में लगेगा हाईस्पीड इंटरनेट, तैयारी शुरू

न्यूज डेस्क: बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भोजपुर के 810 गांवों में हाईस्पीड इंटरनेट लगाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। जिले के सभी पंचायतों को सरकार द्वारा हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ने की कवायद चल रही हैं।

खबर के अनुसार भोजपुर जिले में 1210 गांव हैं, जिसमें 400 गांव में हाईस्पीड इंटरनेट लग चुका है। बहुत जल्द जिले के शेष 810 गांवों में इंटरनेट कनेक्शन लगाया जायेगा। इसके लिए गांव में मशीन लगाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द इन गांवों को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा।

आपको बता दें की पहले चरण में अस्पताल, थाना, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पंचायत भवन, पोस्ट आफिस सहित कई सरकारी भवन को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ा जायेगा है। साथ ही साथ गांव के लोगों को कम दरों पर हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार गांवों को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी। इंटरनेट फाइबर योजना के तहत यह काम किया जा रहा हैं। बहुत जल्द बिहार के गांव-गांव में हाईस्पीड इंटरनेट पहुंच जायेगा।

0 comments:

Post a Comment