पुणे से इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, किराया 4499 रुपए

न्यूज डेस्क: फ्लाइट से सफर करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए पुणे से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो एयरलाइन्स ने पुणे से कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया हैं। इसके लिए टिकटों की बुकिंग चल रही हैं।

खबर के अनुसार इंडिगो ने पुणे से कोयंबटूर, कोयंबटूर से पुणे, भुवनेश्वर से पुणे, पुणे से गुवाहाटी, पुणे से भुवनेश्वर समेत कई शहरों के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट्स शुरू की हैं। इसकी जानकारी खुद इंडिगो एयरलाइन्स के द्वारा दी गई हैं।

यात्रीगण कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए इस रूट पर सीधी फ्लाइट का आनंद उठा सकते हैं। आप इंडिगो एयरलाइन्स के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फ्लाइट का शेड्यूल चेक करें और ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक करें। 

पुणे से इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, किराया 4499 रुपए?

पुणे से कोयंबटूर  का शुरूआती किराया 4499 रुपए। 

कोयंबटूर से पुणे का शुरूआती किराया 4499 रुपए। 

भुवनेश्वर से पुणे का शुरूआती किराया 4758 रुपए। 

पुणे से गुवाहाटी का शुरूआती किराया 4789 रुपए। 

पुणे से भुवनेश्वर का शुरूआती किराया 5001 रुपए। 

पुणे से कोयंबटूर का शुरूआती किराया 5003 रुपए। 

0 comments:

Post a Comment