देवघर एयरपोर्ट बनकर तैयार, जल्द उड़ेगी फ्लाइट, तैयारी शुरू

न्यूज डेस्क: झारखंड के देवघर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देवघर एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया हैं। बहुत जल्द यहां से घरेलू विमानों का संचालन शुरू किया जा सकता हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

खबर के अनुसार देवघर एयरपोर्ट पर 2500 मीटर का रनवे बनकर तैयार हो गया हैं। साथ ही साथ इस पर एज लाइट भी लगाई जा चुकी है। वहीं विमानों के संचालन को लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल का ट्रायल भी हो चुका है। बहुत जल्द विमान संचालन की हरी झंडी मिल सकती हैं।

आपको बता दें की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से देवघर एयरपोर्ट पर एक अच्छी पहल की गई है। दरअसल टर्मिनल बिल्डिंग में कार पार्किंग में जो शेड लगाए गए हैं वो सोलर पैनल से बने हुए हैं। इससे टर्मिनल में  बिजली भी मिल जाएगी और कार को धूप बारिश से भी बचाव होगा।

मिली जानकारी के अनुसार देवघर एयरपोर्ट पर 180 यात्रियों की क्षमता वाला विमान उतर सकता है। इस एयरपोर्ट से विमान संचालन को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इंडिगो, स्पाइसजेट विमान कंपनियों को बात कर रही हैं। बहुत जल्द यहां से फ्लाइट उड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment