हिमाचल प्रदेश में लेबर ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, 22 दिसंबर अंतिम तिथि

न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में लेबर ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। जो लोग लेबर ऑफिसर बनाना चाहते हैं वो हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लेबर ऑफिसर के 12 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास या फिर एमबीए की डिग्री वाले लोग आवेदन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। 

आयु सीमा : लेबर ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

आवेदन शुल्क : आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग का आवेदन शुल्क 400 रुपए, जबकि  एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। 

आवेदन करने की तिथि : अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप 22 दिसंबर से पहले आवेदन को पूरा करें। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार  HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in  पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के द्वारा होगा। 

नौकरी करने का स्थान : हिमाचल प्रदेश।

0 comments:

Post a Comment