1 दिसंबर से होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, सभी को जानना ज़रूरी?
1 .आपको बता दें की यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि की पैन को आधार कार्ड से 30 नवंबर तक लिंक करने का समय दिया गया हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तप आपके PF का पैसा रूक सकता हैं।
2 . एक दिसंबर से SBI क्रेडिट कार्ड से हर खरीदारी पर 99 रुपये और टैक्स अलग से देना होगा। यानि की SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना महंगा हो जायेगा।
3 .आपको बता दें की PNB बैंक ने एक दिसंबर से सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80% करने का फैसला किया है।
4 .मीडिया रिपोट के अनुसार एक दिसंबर से एलपीजी गैस के दामों में कमी की जा सकती हैं। क्यों की कच्चे दाम में बड़ी गिरावट आई है
5 .एक दिसंबर से माचिस की एक डिब्बी के लिए 1 रुपए की जगह 2 रुपए खर्च करने होंगे। इसके दाम में वृद्धि हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment