न्यूज डेस्क: मेरठ, गोरखपुर, इटावा सहित राज्य के सभी जिलों के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार बहुत जल्द राज्य के करीब एक करोड़ युवाओं को टैबलेट, स्मार्टफोन बांटेगी इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।
खबर के अनुसार टेबलेट और स्मार्टफोन की बड़ी खरीद सरकार के द्वारा जेम पोर्टल के जरिए की जा रही हैं। स्मार्टफोन या टैबलेट की सप्लाई नवंबर महीने से शुरू भी हो जाएगी और दिसंबर महीने से युवाओं को टैबलेट, स्मार्टफोन दिया जायेगा।
आपको बता दें की युवाओं को टैबलेट, स्मार्टफोन देने के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के द्वारा पूरी सावधानी बरतते हुए डेटा फीड किया जा रहा हैं। इसको लेकर योगी सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी। शैक्षिक सत्र 2021-22 में बीए, बीएससी एमए, एमएससी, डिप्लोमा, मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित उच्च शिक्षा से जुडे पाठयक्रमों में पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment