दिल्ली, गुरुग्राम, पटना के लोग लंबाई से जानें शरीर का वजन : हेल्थ रिपोर्ट

हेल्थ रिपोर्ट: दिल्ली, गुरुग्राम, पटना सहित देश के कई शहरों में रहने वाले लोगों को वजन बढ़ने की समस्या हो रही हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग व्यायाम और जिम का सहारा ले रहें हैं, लेकिन फिर भी कई लोगों के शरीर का वजन कम नहीं हो रहा हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की लंबाई के अनुसार इंसान के शरीर का वजन कितना होना चाहिए।

दिल्ली, गुरुग्राम, पटना के लोग लंबाई से जानें शरीर का वजन। 

आपकी लंबाई चार फीट 10 इंज है तो आपका वजन 41 से 52 किलोग्राम होना चाहिए

आपकी लंबाई पांच फीट है तो आपका वजन 44 से 55.7 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

आपकी लंबाई पांच फीट दो इंच है तो आपका वजन 49 से 63 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

आपकी लंबाई पांच फीट चार इंच है तो आपका वजन 49 से 63 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

आपकी लंबाई पांच फीट छह इंच है तो आपका वजन 53 से 67 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

आपकी लंबाई पांच फीट आठ इंच है तो आपका वजन 56 से 71 किलोग्राम तक होना चाहिए।

आपकी लंबाई पांच फीट दस इंच है आपका वजन 59 से 75 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

आपकी लंबाई छह फीट है तो आपक सामान्य वजन 63 से 80 किलो के बीच होना चाहिए।

आपको बता दें की लंबाई के अनुसार आपका वजन इसतरह का हैं तो आप स्वस्थ हैं और ये वजन आपके सेहत के लिए बेहतर हैं।

0 comments:

Post a Comment