खबर के अनुसार पौड़ी जिले में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं नैनीताल में कोरोना के सात नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि देहरादून में पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। वहीं हरिद्वार में दो, अल्मोड़ा में दो और यूएस नगर जिले में कोरोना के एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
आपको बता दें की रविवार को एक ही दिन में 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले से राज्य में एक बार फिर संक्रमण बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई हैं तथा लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही हैं।
अगर आप उत्तराखंड के इन जिलों में रहते हैं तो आप सावधान रहें। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाइन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। घर से निकलते समय मास्क लगाए ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
0 comments:
Post a Comment