खबर के अनुसार गोरखपुर का खाद फैक्ट्री हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की ओर से तैयार किया गया हैं। इस फैक्ट्री में हर साल 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। इससे राज्य के लोगों को खाद की कमी से छुटकारा मिल जायेगा।
आपको बता दें सीएम योगी जब गोरखपुर के सांसद थे तो उन्होंने 1998 में ही यहां खाद कारखाना लगाने की मांग की थी। लेकिन साल 2014 में उनका सपना तब पूरा हुआ जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनें और उन्होंने गोरखपुर में खाद कारखाना लगाने की स्वीकृति दी।
मिली जानकारी के मुताबिक यह कारखाना अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया हैं। इसके निर्माण में करीब 8000 करोड़ रुपये की लगात आई हैं। इस कारखानें को चलाने की जिम्मेदारी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) की हैं।
0 comments:
Post a Comment