पटना : बिहार में घर-मकान बनाने वालों के लिए सरकार का नया आदेश, जानिए

न्यूज डेस्क :बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक निजी के साथ ही सरकारी क्षेत्र की इमारतों के निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा नयी गाइडलाइन जारी की गई हैं। इस गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

खबर के अनुसार बिहार में घर-मकान बनाने के दौरान निर्माण सामग्री को ढका जाता आवश्य हैं। क्यों की इससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर शहर में ऐसी समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिल रही हैं।

आपको बता दे की भवन निर्माण विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है की शहर में किसी प्रकार का वायु प्रदूषण ना हो इसके लिए एजेंसियों-कंपनियों को निर्माण सामग्री ढंकना होगा। साथ ही साथ निर्माण साम्रगी का परिवहन भी ढंक कर करना होगा। 

विभाग ने साफ कर दिया हैं की शहर में वायु गुणवत्ता के स्तर को बेहतर रखने के लिए इस नियम का पालन करना अनिवार्य होगा। इस नियम का पालन नहीं करने वाले एजेंसियों-कंपनियों पर कारवाई की भी की जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment