सीतामढ़ी, रोहतास, सीवान में मिले कोरोना के नए मरीज, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी, रोहतास, सीवान में 26 नवंबर 2021 को कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी पुष्टि बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई हैं।

खबर के अनुसार 26 नवंबर को सीतामढ़ी में कोरोना के एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि रोहतास में भी कोरोना के एक नए संक्रमित की पहचान की गई हैं। वहीं बिहार के सीवान जिले में भी कोरोना के एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

आपको बता दें की बिहार में इस समय कुछ सक्रीय मरीजों की संख्या 38 हो गई हैं। इन मरीजों का इलाज राज्य के अलग-अलग जिलों में किया जा रहा हैं। वहीं विगत 24 घंटे के दौरान बिहार में पहले से कोरोना संक्रमित 9 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

जानकारों की मानें तो वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में शांत हैं। लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ हैं। इसलिए राज्य के लोगों को कोरोना से सावधान रहनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment