कानपूर : टीम इंडिया को लगा ‘सदमा’, न्यूजीलैंड की अंतिम जोड़ी ने टेस्ट मैच किया ड्रॉ

खेल समाचार: कानपूर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया हैं। इस ड्रॉ से टीम इंडिया को 7 साल बाद लगा बड़ा ‘सदमा’ मिला हैं। क्यों की भारत के गेंदबाजों में अंतिम विकेट लेने में नाकामी हासिल की और ये टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। 

आपको बता दें की न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर चुके थे लेकिन भारत के महान गेंदबाजों ने 52 गेंदों में आखिरी विकेट नहीं ले पाए और ये मैच ड्रॉ में बदल गया। न्यूजीलैंड के एजाज पटेल और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को अपनी विकेट लेने नहीं दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार एक समय ऐसा लग रहा था की भारत इस टेस्ट मैच को आसान तरीकों से जीत लेगा। लेकिन अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों की बॉलों ने न्यूजीलैंड के अंतिम विकेट नहीं ले पाए और नतीजा मैच ड्रॉ रहा। 

इससे पहले साल 2006 में वेस्टइंडीज की अंतिम जोड़ी टेस्ट मैच बचा गई थी। अंतिम विकेट के लिए फिडेल एडवर्ड्स और कॉरी कॉलीमोर विकेट पर डट गए और वेस्टइंडीज की अंतिम जोड़ी ने टेस्ट मैच ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की थी।

0 comments:

Post a Comment